चोरी की नीयत से बैंक के कैश काउंटर के पास पहुंचा चोर, कर्मचारियों की सतर्कता से पकड़ा गया

9/8/2021 4:01:27 PM

झज्जर (प्रवीण कुमार): झज्जर के पंजाब नेशनल बैंक में एक युवक चोरी की नीयत से दिन-दिहाड़े जा घुसा। यह अज्ञात युवक कैश काउंटर के समीप भी पहुंच गया था। यह वहां रखे नोटों के बंडल चुराने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही मौजूद कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला झज्जर के पंजाब नेशनल बैंक का है। 

जानकारी अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय एक युवक को संदिग्ध हालत में कैश काउंटर के पास देखा गया। काउंटर के पास ही नोटों के बंडल रखे हुए थे। आरोप है कि यह उन्हें उठाने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। बाद में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस आरोपी को पकड़कर ले गई।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी की पहचान ऋषि निवासी जिला कडिय़ा एमपी के रूप में हुई है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने परिवार के साथ यहां रेलवे स्टेशन व आस-पास कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है। वह बैंक में चोरी की नीयत से क्यों घुसा इस बात का
खुलासा नहीं हो पाया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar