अपराध करने वालों पर रहेगी प्रशासन की तीसरी नजर, ट्रैफिक नियमों की उलंघन करना पड़गां महंगा!

4/10/2019 6:48:19 PM

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत पुलिस ने प्रसासन के साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में 35 से 38 लोकेशन पर करीब 60 से 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। इससे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगेगा साथ ही ट्रैफिक के नियमों की उलंघना करने वाले लोगो पर भी शिकंजा कसा जाएगा। इसके साथ ही अपराधियों की लोकेसन ट्रेस करने में भी सफलता मिलेगी।



सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर की गतिविधियां पुलिस व प्रसासन की नज़रो में रहेगी। जोकि पानीपत प्रसासन का एक अच्छा कदम है। पानीपत पुलिस कप्तान सुमित कुमार व उपायुक्त सुमेधा कटारिया के प्रयासों से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है।

kamal