गुरूग्राम का ये ट्री मैन अफसर हर रोज लगाता हैं एक पेड़ (VIDEO)

7/16/2019 4:47:18 PM

गुरूग्राम(मोहित): आज के समय में वातावरण को बचाना सबसे मुश्किल काम हो गया है वहीं वातावरण को बचाने की सबसे अच्छी मिसाल पेश कर रहे है गुरूग्राम के रहने वाले ट्री-मैन से जो हर रोज एक पेड़ लगाता है। ये ट्री मैन एक शिक्षा अधिकारी हो के खुद हर रोज एक पौधे लगाने के साथ बच्चो और टीचरों को भी पेड लगाने के लिए प्रेरित करते हैं।

जानकारी के अनुसार इनका नाम हैं सुशील कुमार शर्मा है जो पेशे से गुरूग्राम में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर हैं । सुशील कुमार को बचपन से ही पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का शौक था और आज भी बरकार हैं। ये हर रोज एक पौधा कही ना कही जरूर लगाते हैं ।

सुशील कुमार की माने तो उनके किसान दादा और पिता से इन्होने पेड़ लगाने की प्रेरणा ली और लगातार आजतक उस प्रेरणा पर कायम हैं और यही कारण हैं की एजुकेशन विभाग की तरफ एक पौधा एक बच्चा की मुहिम के संचालक भी इन्ही को बनाया हैं .ले हैं गुरूग्राम के इस ट्री मैन को पेड लगाने का जुनून इतना हैं कि जहा भी रहते है वहा पेडों से उसी जगह को हरियाली में बदल देते हैं।

 

 

 

Isha