दो दिवसीय साहसिक महोत्सव, नेहा धूपिया ने एडवेंचरों का बढ़ाया जोश

1/16/2017 5:07:13 PM

गुड़गांव: साइबर सिटी में शनिवार और रविवार का दिन एडवेंचर और रोमांच के नाम रहा। युवाओं ने एडवेंचर स्पोर्ट्स में अपने साहस का जज्बा दिखाया। गुड़गांव के गांव गैरतपुर बास के कैंप टिकलिंग में एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवाओं ने अपनी हिम्मत का कारनामा दिखा लोगों को हतप्रभ कर दिया। अरावली की वादियों में स्थित कैंप टिकलिंग में हंसाप्लास्ट और रॉकस्पोर्ट चैलेंज ने 14 व 15 जनवरी को एडवेंचर रेस एंड कार्निवल के पांचवे सीजन का आयोजन किया। इस साहसिक इवेंट में एनसीआर समेत देश भर के अलग.अलग कोनों से आये स्कूल कॉलेज और व्यक्तिगत लोगों ने हिस्सा लिया। रॉकस्पोर्ट चैलेंज पिछले चार वर्षों से इस साहसिक कार्यक्रम का आयोजन अरावली स्थित गांव गैरतपुर बास के कैंप टिकलिंग में करता आ रहा है।
 

दो दिवसीय इस साहसिक महोत्सव को बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने होस्ट किया। रॉकस्पोर्ट चैलेंज द्वारा आयोजित इस चैलेंज में एक हजार से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने रेसिंग ट्रैक पर अपना दमखम दिखाया। इवेंट में जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस और एडवेंचर की दीवानी नेहा धूपिया की उपस्थिति ने लोगों का जोश दोगुना कर दिया। इस एडवेंचर कार्निवाल में दिल्ली वालों का एडवेंचरस रूप खुलकर सामने आया। इस महोत्सव में होने वाली पांच किलोमीटर की सीनियर रेस में गैरतपुर बास स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया और जूनियर टीम में बुलंदशहर से आयी एसएल इंटरनेशनल अकैडमी ने प्रथम स्थान हासिल किया।