राम रहीम की बढ़ सकती है मुश्किलें, रंजीत हत्याकांड में इस तारीख को आएगा फैसला

8/18/2021 3:39:58 PM

पंचकूला(उमंग):  पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट ने रंजीत हत्याकांड में सुनवाई पूरी कर दी है। इस हत्याकांड में 26 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा।  आज की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में फाइनल आर्ग्युमेंट के सभी दस्तावेज जमा किए। सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और CBI पक्ष से पूछा कि क्या कोई और आर्ग्युमेंट इसमें कोई पक्ष करना चाहता है। जिस पर दोनों पक्षों ने इनकार किया है, जिसके बाद इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त के लिए फैसला सुरक्षित रख दिया है।

गौर रहे कि राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के आरोप हैं। इस मामले में बलात्कारी बाबा राम रहीम सहित कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं । मामले के आज CBI कोर्ट में मुख्य आरोपी राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। जबकि आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से CBI कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha