दो दिन पहले जन्मी बच्ची की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टर से की मारपीट

10/14/2018 11:52:00 AM

बहादुरगढ़(प्ररवीण घनखड़): बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में एक बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर से मारपीट करने का मामला सामने अाया है, परिजनों का अारोप है कि डॉक्टरों ने बच्ची के इलाज में घोर लापरवाही बरती है, जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ नर्स को सस्पेंड करने की मांग की। उनका कहना है अगर बच्ची की लगातर बिगड़ रही हालत पर ध्यान दिया जाता तो उसकी मौत नहीं होती। 



जानकारी के अनुसार कसार गांव निवासी धर्मेंद्र की पत्नी ज्योति ने 12 अक्तूबर को बेटी को जन्म दिया था। सिजीरियन से पैदा हुई बच्ची ने अाज सुबह अचानक दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि जन्म के बाद से ही बच्ची को दौरे अा रहे थे। बावजूद इसके डॉक्टरों ने उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 
वहीं रविवार होने के कारण बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर ललित ऑन कॉल ड्यूटी देने अाया था। इस दौरान परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Deepak Paul