फतेहाबाद: एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में उतरा गांव, DC को सीएम के नाम सौंपा मांग पत्र

1/30/2023 2:02:00 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद की एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में आज उनका गांव लघु सचिवालय पहुंचा और फतेहाबाद के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। 

ग्रामीणों का कहना था कि चार साल पहले मनीषा पायल के द्वारा एवरेस्ट फतह किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी तिरंगे के साथ एवरेस्ट पर लहराई गई थी, लेकिन मनीषा पायल के द्वारा एवरेस्ट फतह करने के बाद भी लगातार 4 साल से नौकरी के लिए चक्कर लगाए जा रहे हैं। सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। 

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आज उनकी मीटिंग हुई है और वह लघु सचिवालय पहुंचे हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि वह मनीषा पायल को नौकरी दें, अगर सरकार द्वारा इसको लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता तो आस पड़ोस के सभी गांव एकत्र किए जाएंगे और आने वाले दिनों में लघु सचिवालय पर धरना शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि 22 मई साल 2019 को मनीषा पायल ने एवरेस्ट फतह किया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana