बोर्ड परीक्षा:इंतजार जल्ह होगा खत्म, 12वीं व 10वीं का परणाम इस दिन होगा घोषित
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 08:00 AM (IST)

चंडीगढ़: बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम की संभावित तारीखें तय हो गई हैं। इसमें पहले 12वीं कक्षा का परिणाम 12 मई तो उसके बाद 10वीं कक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित होगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
इसकी पुष्टि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने की है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 10वीं के परीक्षार्थियों को गणित विषय की परीक्षा में 10 ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे।
बोडके सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं की मार्किंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और बोर्ड की ओर से अब इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने की संभावित तारीखें तय कर दी हैं।