भिवानी के 96 गांव का भजल स्तर पहुंचा रेड जोन में

4/7/2022 9:06:06 AM

भिवानी: जिले में 155 गांव ऐसे हैं, जिनमें भूजल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है, जबकि यहां पानी की मात्रा कम है। जिले के 96 गांव ऐसे भी हैं, जो रेड जोन में हैं, जिनका भूजल स्तर 30 मीटर की गहराई से ज्यादा है। जिले के 35 गांवों का भूजल स्तर पिंक जोन में है, जिनमें पानी का स्तर 20 से 30 मीटर के बीच में है। इसके अतिरिक्त 24 अन्य गांवों को अटल भूजल योजना में शामिल किया गया है।

अटल भूजल योजना के तहत इन 155 गांवों के भूजल सुधार के लिए जल सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इन गांवों में भूजल स्तर सुधार के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत पानी की खपत को कम करने व पानी की आपूर्ति को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ इन गांवों में पी-ट्यूब लगाई जा रही है, जिससे भूजल स्तर व पानी गुणवत्ता जांची जाएगी।

Content Writer

Isha