गुडग़ुडिय़ा नाले के पानी को किया जाएगा स्वच्छ, खेतीबाड़ी में हो सकेगा इस्तेमाल

2/16/2020 10:39:22 AM

अमबाला छावनी (जतिन): प्रयागराज में गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए जिस ट्यूब टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल हैदराबाद की कम्पनी ने इस्तेमाल किया था, इसी टैक्नोलॉजी से अब कैंट छावनी के गुडग़ुडिय़ां नाले के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए एक डैमो लगाया जा रहा है। 

शनिवार को इस डैमो को लेकर एक टीम दिल्ली से अम्बाला छावनी पहुंची। जहां पर डी.सी. अशोक कुमार के आदेशों की पालना करते हुए 12 क्रॉस रोड पर स्थित पुरानी मच्छी मार्कीट के पास टीम को सैटअप लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने जगह उपलब्ध करवाई। उन्होंने पॉकलेन मशीन की मदद से जमीन पर ढेर लगे मलबे को साफ किया और फिर टीम ने अगला कार्य किया। इन 2 दिनों में टीम डैमो के लिए अपना सैटअप लगाने के बाद सोमवार से इस डैमो पर अपना कार्य शुरू करेंगी। इस टीम में 2 कम्पनी के अधिकारी हैं जबकि अन्य उनके मैम्बर भी इस कार्य में उनके साथ मौजूद रहेंगे।

Isha