रोडवेज की चलती बस का निकला पहिया, बाल-बाल बची सवारियां

2/26/2020 1:41:22 PM

समालखा (राकेश) : हथवाला रोड पर गांव पावटी के नजदीक मंगलवार शाम के समय गांव राक्सेड़ा से समालखा जा रही हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो की चलती बस का पहिया निकल गया। जो कि पुरानी रेत की खान में करीब 20 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को कुछ ही दूरी पर रोक दिया।

अचानक चलती बस से पहिया निकलने से करीब 20 सवारियां बाल-बाल बच गई। चालक व परिचालक ने मामले की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। रोडवेज डिपो के चालक परिचालक बस को पानीपत के रोडवेज वर्कशाप में टायर में पंचर लगवाकर वापस समालखा पहुंचे थे। मंगलवार शाम के समय वापस गांव राक्सेड़ा व अन्य गांव से सवारियां लेकर वापिस समालखा जा रही थी। गांव पावटी के नजदीक पहुंची, तो इसी दौरान चलती बस में दो टायरों के नट गोल्ट खुलकर जमीन पर जा गिरे और बस का टायर निकल गया। सवारियों ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष जताया।

Isha