सरपंच की अनोखी पहल: पूरे गांव को ट्रैक्टर से खुद किया सैनिटाइज, घर-घर जा लोगों को भी किया जागरूक

3/25/2020 6:10:06 PM

कुरूक्षेत्र (रणदीप)- पूरा देश जहां कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है। सरकार प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। शहरों को सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं कुरूक्षेत्र के गांव  लुखी में ग्रामीणों ने नई पहल की शुरुआत कर पूरे गांव को सैनिटाइज करने का काम किया है।  

जननायक जनता पार्टी के नेता डॉक्टर जसविंदर खैरा ने अपनी टीम के साथ अपने गांव को दिनभर सैनिटाइज किया। उन्होंने खुद इस मुहिम की कमान अपने हाथों में संभाली और ट्रैक्टर से पूरे गांव को बकायदा सैनिटाइज किया गया।

उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि गांव में किसी तरह का कोई इनफेक्टेड प्रवेश न कर पाए। खैरा ने ग्रामीणों को कोरोनावायरस को लेकर जागरूक किया और उनको साफ-सफाई और बार-बार हाथ धोने की हिदायत दी । डॉक्टर जसविंदर खैरा ने ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोरोना वायरस से लेकर संबंधित शिकायत के संबंध में संपर्क करने की स्थिति में फोन नंबर भी वितरित किए। 
 

Isha