दबंगइयों के डर से महिला ने बाथरूम में खुद को किया कैद

1/22/2017 1:51:09 PM

अम्बाला शहर (बलविंद्र):बार-बार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद जिला कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के कोई पुख्ता इंतजाम किए गए। हर रोज सैंकड़ों की संख्या में यहां लोग न्याय के लिए पहुंचते हैं लेकिन कोर्ट में उचित सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें किसी न किसी आपराधिक घटना का शिकार होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को उस समय कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई, जबकि एक महिला ने अपने-आप को दबंगइयों से बचने के लिए खुद को बार के बाथरूम में कैद कर किया। शोर सुन वहां वकीलों व अपने कार्यों के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देख दबंगई मौके से फरार हो गए, जबकि बार के बाथरूम में अपने आप को कैद किए हुए महिला को बाहर निकाल पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया। 

ऐसा नहीं है कि यह पहली ही घटना हो, इससे पूर्व भी कोर्ट के अंदर और बाहर कई जानलेवा हमले व गैंगवार हो चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन व कोर्ट द्वारा कोई में कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रोहित जैन का कहना है कि कोर्ट में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, उस लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। उनका कहना है कि लोग यहां न्याय के लिए आते हैं और सामना उन्हें उक्त घटनाओं का करना होता है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए।