रात को चोरी करने आया था युवक, सुबह तक खुद ही दुकान में फंसा रहा...जानिए कैसे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 05:52 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक चोर शोरूम की छत पर छिपकर रातभर चोरी की योजना बनाता रहा। लेकिन रात को शटर बंद होने के चलते वह बाहर नहीं निकल सका। जैसे ही सुबह शोरूम का शटर खोला गया तो दुकानदार और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जंजीरों से बांध दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

जानकारी के अनुसार गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी स्थित मालपुरा रोड़ पर एक बिल्डिंग में कई शोरूम और दुकानें हैं। ग्राउंड फ्लोर पर कृष्णा कलेक्शन नामक कपड़ों का शोरूम, फर्स्ट फ्लोर पर ब्यूटी पार्लर और थर्ड फ्लोर पर एक जिम है। देर शाम एक चोर सीढ़ियों के रास्ते बिल्डिंग की छत पर जा पहुंचा और वहां छिप गया। रात होते ही उसने शोरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। उसने वहां रखे दान पात्र (गौशाला के गुल्लक) को तोड़कर पैसे चुरा लिए। 

PunjabKesari

इस चोरी का पता सुबह 4 बजे चला, जब जिम में आने वाले लोगों ने दुकान का शीशा टूटा हुआ देखा। उन्होनें तुरंत शोरूम मालिक सतीश को सूचना दी। सतीश ने मौके पर पहुंचे जब सुबह शोरूम का शटर खोला गया, तो चोर अंदर ही छिपा मिला। लोगों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और जंजीरों से बांधकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है। 

PunjabKesari

दुकानदार का कहना है कि चोर ने अपनी किसी लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static