सूदखोरों से तंग युवक ने खाया जहर, डॉक्टर ने छुपाया सुसाइड नोट

7/14/2017 3:41:31 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। युवक को तुरंत एक क्लीनिक में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उस समय मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट को डाक्टर ने आरोपियों को बचाने के इरादे से छुपा लिया। बाद में डाक्टर की इस करतूत के बारे में पता चला तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। 

थाना सारन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या का विवश करने और सबूतों को नष्ट करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पर्वतीय कालोनी में ललित की मंडी के पास रहने वाले रामसिंह ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है। उसका 30 साल का बेटा अजय शहर में अपना कामधंधा करता है। उसने इसी इलाके में रहने वाले पारस, कुंवर चौधरी और राहुल राणा से अपने काम के सिलसिले में ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। अजय समय- समय पर उन्हें ब्याज तो देता ही रहा था।

उसने उनकी मूल रकम भी चुका दी लेकिन आरोपी और रुपयों की मांग कर रहे थे। इसे लेकर आरोपी अजय को प्रताड़ित कर रहे थे। वे उसके घर पर आकर मारपीट भी करते थे। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार को अजय ने जहर खा लिया। हालत खराब होने पर वे उसे डॉ. साबीर अहमद के क्लीनिक में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। उस समय डॉ. साबीर को अजय के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपने मौत को जिम्मेदार पारस, कुंवर चौधरी और राहुल राणा को ठहराया था। डॉ. ने आरोपियों को बचाने के इरादे से सुसाइड नोट की कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल से खींच ली। उसने सुसाइड नोट परिजनों और पुलिस को सौंपने की बजाए अपने पास रख लिया। गतदिवस इस मामले का पता चलते ही परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने डॉक्टर समेत चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।