दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था युवक, डूबने से मौत, 4 घंटे बाद बाहर निकाला शव

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 03:02 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण): हरियाणा में नहर से डूबने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला पंचकूला से सामने आया है, जहां रायपुर रानी के गांव मंडपा में स्थित डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय शोएब पुत्र जमील खान वासी समलेहड़ी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक अपने चार दोस्तों के साथ मंडपा डैम पर नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान शोएब गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद एन.डी.आर.एफ की टीम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से 4 घंटे बाद शव को डैम से बाहर निकाल गया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया और गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकूला भेज दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static