युवक को घर से बाहर बुलाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक पर आऐ थे 5 युवक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:52 PM (IST)

झज्जर : झज्जर में बदमाशों द्वारा घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वहीं फायरिंग कर बदमाश मौके से भाग फरार हो गए। गोली घर के दरवाजे और शीशे पर जा लगी। आपसी झगड़े का मामला बताया जा रहा है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जिसकी जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए कोट गांव निवासी सुनील ने बताया कि उसी के गांव के ही 5 युवक उसको जान से मारने के लिए घर के बाहर आए और उसका नाम लेकर बाहर बुलाया। जब वह बाहर आया तो युवकों ने दो बार ताबड़तोड़ फायर किया। गनीमत ये रही की गोली लगी नहीं। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static