पीएम मोदी की रैली में हुई बिजली की चोरी, विभाग सीएम खट्टर के पास

10/10/2018 10:42:32 AM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक में पीएम मोदी की रैली में बिजली चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। रैली में 32 केवी लाइन के खंभे से बिजली का सीधा कनेक्शन दिया गया था। दो-तीन दिन से यह डायरेक्ट कनेक्शन लगाया हुआ है। यहां पर कोई भी रीडिंग के मीटर नही लगाया हुआ था। इस चोरी पर वहां मौजूद अधिकारियों ने कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया। 
 
मौके पर जेई विजय ने टेम्परेरी कनेक्शन के लिए मंजूरी ली हुई है। जब उनसे परमिशन लेटर मांगा तो वो कोई लेटर नहीं दिखा पाये। उन्होंने कोई भी बिजली मीटर नही होने की बात कही। जब एस. ई. बिजली से फ़ोन पर संपर्क कर इस बारे में पूछा तो उन्होंने मीटर लगने की बात कही। जबकि हकीकत यह थी रैली के लिए बिजली सप्लाई के लिए कोई भी बिजली मीटर नही लगा हुआ था।
 
जबकि बिजली विभाग स्वयं मुख्यमंत्री खट्टर के पास है। मुख्यमंत्री अक्सर लोगों को  कहते है कि बिजली के बिल भरो तभी बिजली दी जाएगी। ये तो वहीं बात हो गई कि "सईया भये कोतवाल तो डर काहे का"।
 

Rakhi Yadav