करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए व्यापारी का सुराग नहीं, गुस्साए लोगों ने की हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 09:25 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी की नई अनाज मंडी के 5 दिनों से गायब व्यापारी अंकित गुप्ता का पुलिस द्वारा सुराग नहीं निकालने से रोषित व्यापारियों ने बुधवार को मंडी के मंदिर में एक बैठक बुलाई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में आढ़ती व व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों का आरोप है कि अंकित गुप्ता उनका करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया।

नई अनाज मंडी व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम मितल ने कहा कि व्यापारी अंकित गुप्ता मंडी व शहर के लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दे दी गई थी। लेकिन पुलिस ने आज तक अंकित गुप्ता को बरामद नहीं किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर मंडी में गुरुवार से हड़ताल की जाएगी। जब तक अंकित पकड़ा नहीं, जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। 

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अभी अपनी फसल लेकर मंडी में न आएं। गौरतलब है कि मंडी का प्रतिनिधिमंडल उक्त मुद्दे को लेकर एसपी व डीएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंप चुका है। लेकिन पुलिस अभी तक अंकित का सुराग नहीं निकाल पाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static