सूरजकुंड मेले में सेल्फी और फोटो लेने का दिखा क्रेज, दुल्हन की डोली बनी महिलाओं की पसंद

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 01:59 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में जहां देश-विदेश के हस्तशिल्पियों का क्राफ्ट और कला तथा संस्कृति देखने को मिल रही है। मेला प्रांगण में मेला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरह के सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जहां खास तौर पर यंग जेनरेशन सेल्फी लेकर सूरजकुंड मेला प्रांगण में अपने विजिट की यादें कैद कर रहे हैं। वहीं मेला प्रांगण में दुल्हन की डोली विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 

PunjabKesari

बता दें कि प्राचीन काल में जब शादी होती थी तो लड़की की विदाई डोली में बिठाकर की जाती थी और कहार डोली को उठाते थे। खासकर दुल्हन की इस डोली को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वह बड़े चाव के साथ डोली में दुल्हन की तरह बैठकर एक बार फिर से दुल्हन बनने का अनुभव ले रही हैं और तस्वीर खिंचवा रही है। 

डोली में बैठकर दुल्हन के रूप में तस्वीर खिंचवा रही यह महिला प्रियंका है, जो पलवल से आई हैं। जिन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेले में वह डोली का अनुभव ले रही हैं। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वह हर साल अपने परिवार के साथ सूरजकुंड मेला देखने जरूर आते हैं और आज उन्होंने उड़ीसा और मध्य प्रदेश के पवेलियन देखें और उनकी संस्कृति-कला को जाना। प्रियंका ने सभी से गुजारिश की कि वह एक बार सूरजकुंड मेले में अवश्य आए, जहां देखने को बहुत कुछ है। 

PunjabKesari

वहीं दिल्ली से आई महिला अंजलि ने बताया कि वह मेले में पहली बार आई है और यहां का क्राफ्ट बहुत ही यूनिक है। उन्होंने कहा कि यहां जगह-जगह बहुत ही खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बने हुए हैं जिन्हें खास तौर पर युवा वर्ग सेल्फी लेकर तस्वीरें कैद कर रहे हैं। पलवल से आई सपना ने कहा कि मेले में वह बहुत इंजॉय कर रहे हैं और यह एक बहुत ही खूबसूरत इंटरनेशनल मेला है। जहां देखने को बहुत कुछ है। खासकर यहां की व्यवस्थाएं और मूलभूत सुविधाएं दर्शकों के लिए खास हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static