VIDEO: हरियाणा के बोर्ड के दावे हुए हवा-हवाई, नूंह में 10वीं के इंग्लिश के पेपर में जमकर हुई नकल

3/7/2024 3:21:57 PM

नूंह (अनिल मोहनिया)हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की जबसे परीक्षाएं शुरू हुई है, तब से सुर्खियों में आ गई हैं। चर्चा में आने के विषय अच्छे इग्जाम होना नहीं, बल्कि पेपर में नकल होना है। बुधवार को 10 वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम में जमकर नकल हुई। जिसके बाद बोर्ड सख्त हो गया, लेकिन शिक्षा मंत्री और भिवानी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के दावे हवा-हवाई होते हुए दिखाई दिए।

बता दें कि नूंह में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के 10वीं के इंग्लिश पेपर में जमकर नकल हुई। इस बार तो बुजुर्ग, युवा और लड़कियां भी नकल कराने में आगे रही। बोर्ड ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस तैनात करने को कहा था, लेकिन कई स्कूलों में पुलिस नहीं मिली, और स्कूलों में कम संख्या होने के चलते पुलिस बेबस नजर आई।

मामला नूंह के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां में गुरुवार को फिर जमकर नकल हुई। साथ ही कंट्री ग्रामर स्कूल में समय से पहले पेपर देकर बाहर निकले छात्र की टीचरों ने धुनाई की। जिसके बाद मीडिया को देख नकल कराने वाले युवक और युवतियां शर्म से मुंह छिपाने लगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal