परिवार में 45 साल से नहीं हुई थी बेटी, अब बेटे की शादी में किया ये अनौखा काम... मिल रही खूब तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:13 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के गांव चिरहाड़ा का एक युवक जब दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर गांव पहुंचा तो कोतूहलवश पूरा गांव यह नजारा देखने के लिए जमा हो गया। गांव की जमीन पर पांव रखते ही परिजनों ने दूल्हे व दुल्हन का जोरदार स्वागत किया। 

जानकारी के अनुसार गांव चिरहाड़ा के हिमांशु का रिश्ता भिवानी के गांव तिगड़ाना के परमजीत की पुत्री गरिमा के साथ तय हुआ था। शनिवार को विवाह सम्पन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन भिवानी से ही हेलीकॉप्टर में सवार हुए और गांव चिरहाड़ा पहुंचे। गांव के एक बड़े भूखंड में पहली बार जब हेलीकॉप्टर उतरा तो परिजन जहां स्वागत को आतुर थे, वहीं ग्रामवासी अपनी आंखों से यह नजारा देखने के लिए जमा हो गए। हेलीकॉप्टर से उतरते ही दूल्हा-दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें ढोल-बाजे के साथ घर ले जाया गया। 

PunjabKesari

परिवार में 45 साल से नहीं हुई थी बेटी

दूल्हे के पिता विरेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार में 45 साल से बेटी का जन्म नहीं हुआ है। उन्होंने बेटियों को मान सम्मान देने व बढ़ावा देने के लिए अपनी पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर से लाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दुल्हन को ही अपनी बेटी समझा है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। लोगों में जागरूकता का संदेश देने व ध्यान आकृषित करने के लिए उसने हेलीकॉप्टर बुक कराया। 

जीवनभर नहीं भुलुंगी- दुल्हन

वहीं दूल्हे हिमांशु ने कहा कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का निर्णय पापा ने लिया और वे पापा के इस निर्णय से बेहद प्रभावित हैं। दुल्हन गरिमा ने कहा कि हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचने का सुखद अनुभव मिला, जो जीवनभर नहीं भुलाया जा सकता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static