कोबरा प्रजाति के नाग-नागिन का जोड़ा दिखने से मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद किए काबू

3/26/2022 9:14:52 PM

टोहाना (सुशील सिंगला) : जाखल जंक्शन के रेलवे फाटक के पास डिब्बे में कोबरा प्रजाति का नाग-नागिन का जोड़ा निकलने का मामला सामने आया है। रेलवे के कर्मचारी लोकेशन के डब्बे में काम करने गए तो लोकेशन डिब्बा खोला खोलने पर सांप देखकर खल बली मच गई। सूचना पाकर वन्य जीव रक्षा दल नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें काबू कर लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

वन्य जीव रक्षा दल के नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनके पास रेलवे के लोकेशन मीटर डिब्बा में सांप होने की सूचना रेलवे के कर्मचारियों से मिली, जिसके बाद वे जाखल में पहुंचे। जब वे मौके पर आए तो लोकेशन मीटर डिब्बे में नाग-नागिन का जोड़ा मिला, जिन्हें काबू कर लिया गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। ढिल्लो ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का सांप है, जिसके काटने से इलाज ना मिलने पर एक या डेड घंटे बाद आदमी की मौत हो जाती है। इस मौके पर टीम के सदस्य राहुल अरोड़ा, हेप्पी, संजू, उपस्थित थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana