''कितने आदमी थे...'' शोले का डायलॉग बोलते हुए गोकुल सेतिया ने कांडा बंधुओं पर कसा तंज
punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:38 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने कांडा बंधुओं पर फिल्मी अंदाज में तंज कसा है। सेतिया ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का डायलॉग खूब मजाक किया। सिरसा आवास पर मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद कांडा बंधुओं को सीएम सैनी के सामने पेशी होगी, तब सब हिसाब लिया जाएगा।
सेतिया ने शोले का डायलॉग बोलते हुए कहा कि उनसे पूछा जाएगा कि कितने आदमी थे, वो बोलेंगे सरकार सिर्फ एक...। तब कहा जाएगा वो एक और तुम दो, फिर भी खाली हाथ लौट आए। क्या समझा था सरकार खुश होगी शाबाशी देगी। विधायक ने आगे कहा कि उनसे पूछा जाएगा अब तेरा क्या होगा रे कालिया...। वहीं गोकुल सेतिया ने कांडा बंधुओं द्वारा संकल्प पत्र जारी करने पर भी कटाक्ष किया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)