Haryana Weather: अगले तीन घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, घरों ने निकलने पर बरतें सावधानी...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:59 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा में थोड़ी देर में मौसम बदलने वाला है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, यह अलर्ट कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से सुबह 6.35 बजे जारी किया गया है।
जिसके हिसाब से अगले तीन घंटों में अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, जींद जिलों में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी संभावित है।