हरियाणा में बगैर कोरोना टेस्ट के नहीं होगा सर्दी, खांसी, बुखार का इलाज, आदेश जारी

4/20/2021 6:15:43 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना के बढ़ते कहर ने हर किसी को डरा दिया है। रोजाना प्रदेश में बड़ी संख्या में नए केस मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई। इसी बीच मंगलवार को सरकार ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश में बगैर कोरोना टेस्ट के सर्दी, खांसी, बुखार का इलाज नहीं होगा। 

हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बगैर कोरोना टेस्ट के सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का इलाज किया तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अगर डॉक्टर कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों का बगैर टेस्ट कराए इलाज करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar