फरीदाबाद में कल से भारी वाहनों की नो एंट्री ,ये रास्ते रहेंगे SAFE...जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:29 AM (IST)

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेला परिसर के आस-पास भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसे लेकर यातायात पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। मेला चलने के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर देर रात 12 बजे तक पाली से शूटिंग रेंज, अंखीर से सूरजकुंड, एनएचपीसी से सूरजकुंड व पहलादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुंड फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि नो एंट्री के दौरान भारी वाहन चालक उपरोक्त मार्गों पर जाने से बचें। नो एंट्री वाले रूट की बजाय ये वाहन चालक अन्य रूटों का प्रयोग कर सकते हैं। नो एंट्री के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे, केवल आवश्यक सामग्री जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाइयां इत्यादि वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति रहेगी।
 

पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अपील की गई है कि 7 से 23 फरवरी के दौरान गुरुग्राम से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से एमवीएन चौक की तरफ न जाकर पाली चौक से सीधे सैनिक कॉलोनी मोड आकर अंखीर चौक से होकर बड़खल होकर दिल्ली की तरफ निकले। इसी प्रकार बल्लभगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से एमवीएन नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिये सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अंखीर चौक के रास्ते बड़खल होकर दिल्ली की तरफ निकले।

प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व शूटिंग रेंज से सूरजकुंड फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुंड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद में हाईवे से प्रवेश करें। एनएचपीसी चौक से सूरजकुंड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर में आने के लिए नेशनल हाईवे का प्रयोग करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static