अब भ्रष्टाचार पर होगा कड़ा प्रहार, एंटी करप्शन ब्यूरो में नहीं रहेगी स्टाफ की कमी, ये है नया प्लान...
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में जांच प्रक्रिया में तेज गति देने और गहनता से पड़ताल करने के लिए अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में दूसरे विभागों के एक्सपर्ट रखे जाएंगे। यह एक्सपर्ट अधिकारी-कर्मचारी दूसरे विभागों से डेपुटेशन पर रखे जाएंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार ACB एक एडिशनल डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन रखेगी। इसके अलावा एसडीई और जेई 9-9, एक नायब तहसीलदार, कानूनगो व टैक्स इंस्पेक्टर-7-7, डिप्टी सुपरिटेडेंट 3, सीनियर स्केल स्टेनो 9, जूनियर स्केल स्टेनो 15 और स्टेनो टाइपिस्ट 45 रखे जाएंगे। इन्हें एक साल के लिए डेपुटेशन पर भरा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)