नगर परिषद चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, सिरसा में ये 2 पार्टियां मिलकर लड़ेगी चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 01:30 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): सिरसा नगर परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा लोकहित पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी को लेकर दोनों पार्टियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 32 वार्डों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जो कि भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भाजपा पहले ही चेयरमैन पद के लिए वीर शांति स्वरूप के नाम एलान कर चुकी है वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा व हरियाणा लोकगीत पार्टी के जिला प्रधान जयसिंह कसुंबी इस प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

वीओ - इस मौके पर दोनों पार्टियो के नेताओ ने कहा कि सिरसा के चौतरफा विकास को लेकर एकजुट होकर दोनों पार्टियों चुनाव लड़ रही हैं उन्होंने बताया कि इस बार दोनों पार्टियों के कैंडिडेट भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर हरियाणा लोकगीत पार्टी के सुप्रीमो वह पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने भी अपनी सहमति दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static