Rule Change: 1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

punjabkesari.in Friday, May 30, 2025 - 11:18 AM (IST)

डेस्क: मई महीने को खत्म होने में बस आज और कल का दिन ही बचा है। उसके बाद जून का महीना शुरु हो जाएगा। देशभर में 1 जून से कई बदलाव होने जा रहा है। जिनमें LPG सिलेंडर के दाम, CNG-PNG और ATF की कीमत, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, EPFO, FD की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव शामिल हैं। इन बदलावों से सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। क्या-क्या बड़े बदलाव होने वाले हैं, पढ़िए-

EPFO 

सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 जून महीने की पहली तारीख को लॉन्च कर सकती है। 

CNG-PNG और ATF की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम (ATF Price) में भी संशोधन करती हैं। जून में भी इसमें बदलाव हो सकता है। वहीं CNG-PNG की नई कीमतें जारी हो सकती हैं। 

LPG सिलेंडर

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की सबकी नजर होती है। 1 जून को भी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है।सिलेंडर के दाम बढ़ने से सीधे आपके रसोई के बजट पर प्रभाव पडे़गा।

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

1 जून से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए नियम कड़े हो सकते हैं। अगर आपका ऑटो-डेबिट फेल होता है, तो 2% तक पेनल्टी लग सकती है। इसके अलावा यूटिलिटी बिल और फ्यूल जैसी ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज और इंटरनेशनल पेमेंट पर भी एक्स्ट्रा फीस लगने की संभावना है। रिवॉर्ड प्वाइंट्स की स्कीम भी बदली जा सकती है।

FD की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव 

फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों के लिए 1 जून से ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। अभी ज्यादातर बैंक 6.5% से 7.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये दरें घट सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static