कैग की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, Haryana में इन पांच विभागों ने खजाने को लगाई चपत
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 11:32 AM (IST)

चंडीगढ़: राज्य सरकार के पांच विभागों ने काम में लापरवाही बरत कर खजाने में चपत लगाई है। इसका खुलासा कैग (सीएजी) की रिपोर्ट में हुआ है। इन पांच विभागों में शहरी स्थानीय निकाय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) शामिल हैं।
गुरुग्राम व फरीदाबाद नगर निगम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की परियोजना समय पर लागू न होने से निकाय विभाग को 108.93 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार उठाना पड़ा। बंधवाड़ी साइट पर अपशिष्ट का जैविक उपचार न करने के लिए एनजीटी ने गुरुग्राम नगर निगम पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया। गेहूं की खरीद मंडियों में बुनियादी सुविधाएं, तौल कांटा, अग्निशमन व्यवस्था, किसान विश्राम गृह, कैंटीन में कमियां मिली। कुछ मंडियों में तौल कांटे न होने से हैफेड ने बाहर से गेहूं की माप करवाई। इससे 2.93 करोड़ का अतिरिक्त खर्च किया गया।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने गेहूं की खरीद के लिए उच्च ब्याज दर पर कर्ज लिया। इससे 222.24 करोड़ का अतिरिक्त ब्याज देना पड़ा। आढ़तियों को 48.12 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कमीशन दिया जबकि भारतीय खाद्य निगम ने 46 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन तय किया था। इससे खरीद एजेंसियों को 14.27 करोड़ रुपये की चपत लगी। कवर्ड गोदामों में संरक्षण एवं रखरखाव शीट नहीं होने से एजेंसियों को 90.30 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।