यात्रियों का सफर होगा आसान ! नोएडा एयरपोर्ट से हरियाणा के इन शहरों के लिए होगी डायरेक्‍ट बस सर्विस

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 09:21 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हरियाणा के प्रमुख शहरों की सीधी कनेक्टिविटी होगी। यात्री आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सके, इसके लिए हरियाणा रोडवेज और नोएडा इंटरनेशनल (NIA) ने एक समझौता पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।

हरियाणा रोडवेज पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला जैसे शहरों से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बसें चलाएगा।ऑऑ नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल-2025 से उड़ानें शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट के खुलते ही हरियाणा रोडवेज की बसें भी चलनी शुरू हो जाएंगी. इससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उत्तराखंड परिवहन के बीच भी बस कनेक्टिविटी को लेकर एमओयू हो चुका है।

यह साझेदारी क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है और एक निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने की एनआईए की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली एनसीआर और हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों के लिए एक प्रमुख एयर ट्रांसपोर्टेशन का आप्शन होगा. यह एयरपोर्ट देश का पहला ट्रांजिट हब भी बनेगा।

 
 फिलहाल, सरकार ने 10 जिलों को प्राथमिकता दी है, लेकिन आंतरिक हरियाणा का भी सर्वे किया जा रहा है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे उन जिलों की भी पहचान करें, जहां भूमि उपलब्ध है और औद्योगिक विकास की संभावना है. इस सर्वे के आधार पर भविष्य में कुछ और टाउनशिप जोड़ी जा सकती हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static