हरियाणा में इन लोगों को मिलेंगे 2 लाख रुपये, सरकार करेगी मदद...जानें क्या है योजना

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चल रही है ताकि हर व्यक्ति समृद्ध हो सके। हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में लोगों को बढ़ावा देने के लिए और उन्हे कुशल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन जैसी सुविधा देकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है। 


इन्ही योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना शुरू की है।   सरकार द्वारा उनके मकान मालिक एवं निर्माण के लिए ब्याज मुक्ति लोन देगी। इस योजना के तहत हर व्यक्ति को 2 लाख तक का ऑफर जाता है जिस भी श्रमिक के पास खुद का घर नहीं है।

 

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किराएदारों को मकान बनाने के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है, जिसके अंतर्गत 2 लाख रुपये की लोन राशि दी जाती है। जिसका उपयोग श्रमिक अपने मकान के निर्माण के लिए एवं घर के लिए कर सकते हैं। इस लोन की राशि का अगले 8 साल में भुगतान करना होता है। 


इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत श्रमिकों को कम से कम 5 वर्ष के लिए नियमित पंजीकरण करना होगा, वहीं Yojana के तहत श्रमिकों की अधिकतम आयु 52 वर्ष तक होनी चाहिए। इसका लाभ श्रमिक जीवन भर में सिर्फ एक ही बार ले सकते हैं। श्रमिकों की मृत्यु के बाद इसका लाभ जारी नहीं रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static