इन लोगों को मिलेगी घर बैठे वोट डालने की सुविधा, नहीं उठानी होगी पोलिंग बूथ तक जाने की जहमत

4/4/2024 3:10:36 PM

कैथलः कैथल जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 11 हजार 17 बुजुर्ग हैं, जिनको अबकी बार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक जाने की जहमत उठाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही बेल्ट पेपर से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके लिए वोट डालने की व्यवस्था घर पर ही कराने करने की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग वोटरों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था होगी।
 
 जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला कैथल में कुल 8 लाख 13 हजार 964 मतदाता हैं। इनमें 11 हजार 17 मतदाता ऐसे में जिनकी आयु 85 साल से अधिक आयु के हैं, जिनमें 7147 महिला व 3870 पुरुष मतदाता शामिल है। इनमें पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 3239, गुहला में 2852, कलायत में 2714 और कैथल हलके में 2212 मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं। सभी को इस  चुनाव में बैलेट पेपर से यानि घर से ही वोट डलवाने की सुविधा मिलेगी।
 

जिला निवार्चन अधिकारी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिले में 100 साल से अधिक आयु के 411 मतदाता हैं। इनमें 268 महिला एवं 143 पुरुष मतदाता शामिल हैं। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 168, गुहला विधानसभा क्षेत्र में 124, कलायत में 71 तथा कैथल विधानसभा क्षेत्र में 48 ऐसे मतदाता हैं।  

Content Writer

Isha