हरियाणा वासी आज ही निपटा ले ये सारे काम... 2 दिन रहेगी बंद ये सेवाएं
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 08:20 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के निवासियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, प्रदेश में 25 और 26 जनवरी को राज्य डाटा सेंटर की ओर से पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इसके चलते सरल और पीपीपी से संबंधिक सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी।
इसको लेकर डीआईओ सिकंदर ने बताया कि हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को सरल सेवाओं और पीपीपी से संबंधित सेवाओं आदि सहित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान होगा।
डीआईओ ने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी। उन्होंने आमजन से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, EWS, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य सरल सेवाओं आदि की आवश्यकता हो तो वह डाउन टाइम से पहले बनवा लें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)