मरीज के पेट से निकली ये चीजें, डाॅक्टर भी हो गए हैरान

5/15/2022 10:04:47 AM

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण मल्होत्रा व उनकी टीम ने एक गंभीर हालत में पहुंच चुके मरीज की जान बचाई । गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में इलाज के उपरांत मरीज अब स्वस्थ है और अस्पताल से जा चुका है।

डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि एक 26 वर्षीय पुरुष की एंडोस्कोपी के माध्यम से मरीज का जीवन और सर्जरी दोनों बचाए गए। उन्होंने बताया कि मरीज ने कुछ लोहे की तेज धार वाली कीले ,पेेच, पत्ती एवं कांच के टुकड़े निगल ली, जिसके चलते उसे पेट में दर्द होने लगा व उसे उल्टियां आने लग गई। उन्होंने बताया कि इस मरीज को पहले उसके जिले के अस्पताल में दिखाया गया और जब उसके पेट का एक्सरे किया गया तो चिकित्सक उसके पेट में नुकीली चीजें देखकर हैरान रह गए और उसे तुरंत पीजीआईएमएस में रेफर किया गया।

Content Writer

Isha