Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 01:30 PM (IST)
डेस्क: पंजाब के व्यस्त रेल खंड अमृतसर–जालंधर सिटी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को जनवरी के अंतिम सप्ताह में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने जालंधर सिटी यार्ड में स्थित पुल संख्या 28 के पुराने गार्डरों को हटाकर नए स्लैब डालने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए 28 से 31 जनवरी तक ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
उत्तर रेलवे के अनुसार पुल नवीनीकरण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहला ब्लॉक डाउन लाइन पर 28 और 29 जनवरी को रात 9:30 बजे से अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरा ब्लॉक अप लाइन पर 30 और 31 जनवरी को रात 10:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान संबंधित लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही सीमित रहेगी। ब्लॉक के चलते अमृतसर–दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14680) और दिल्ली–अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14679) 29 और 31 जनवरी को रद्द रहेंगी। इसके अलावा 31 जनवरी को अमृतसर–हरिद्वार एक्सप्रेस (12054/53) और जालंधर–फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन भी नहीं चलाई जाएगी।
पुल निर्माण कार्य के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। टाटा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18309 अब जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर नहीं जाएगी, बल्कि जालंधर कैंट, मुकेरियां और पठानकोट के रास्ते संचालित होगी। इसी तरह पठानकोट–दिल्ली एक्सप्रेस (22430) और होशियारपुर–आगरा कैंट एक्सप्रेस (11906) भी बदले हुए मार्ग से चलेंगी।
ब्लॉक अवधि के दौरान ओएचई लाइन बंद रहने के कारण रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। अमृतसर–नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल मेल समेत 10 से अधिक ट्रेनों को लुधियाना या फगवाड़ा से अमृतसर के बीच डीजल इंजन की सहायता से चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। इसके लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 या एनटीईएस मोबाइल एप का उपयोग किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार कई ट्रेनों को रास्ते में 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक रोका जा सकता है।