इन दो तारीखों में आएगा CBSE के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

5/22/2018 3:47:05 PM

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं अौर 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर घोषित करेगा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से देख सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट 28 मई को और 10वीं परीक्षा का रिजल्ट दो दिन बाद 30 मई को घोषित किया जा सकता है। यह रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 12 अप्रैल के मध्य आयोजित करवाई थीं। इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश के अन्दर 4,453 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 78 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। इन परीक्षा केन्द्रों पर करीब करीब 28 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में 28.24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 11.86 स्टूडेंट्स ने केवल 12वीं की परीक्षा दी। वर्ष 2017 में सीबीएसई ने 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट 28 मई को जबकि 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 3 जून को घोषित किया था।

इस प्रकार चेक करें रिजल्ट 
* सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
* Central Board of Secondary Education CBSE Class 10th Result 2018 के लिंक पर जाएं।
* अपने एडमिट कार्ड का डिटेल एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
* CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें।
 

Nisha Bhardwaj