अनोखे चोर:  टिंबर मार्केट से लकड़ी से लदी ट्राली लेकर हुए फरार हुए फरार, 20 घंटे बाद फिर ऐसे मिली ट्राली...

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 01:49 PM (IST)

 यमुनानगर(परवेज खान): जिले से चोरी की एक बेहद अनोखी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस और व्यापारियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। मामला मानकपुर टिंबर मार्केट का है, जहां देर रात चोरों ने लकड़ी से लदी एक पूरी ट्रॉली पर ही हाथ साफ कर दिया। चोर ट्रैक्टर की मदद से लकड़ी से भरी ट्रॉली को मौके से लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने के बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी। 

घटना के करीब 20 घंटे बाद, यह ट्रॉली मंगलौर छल्लौर क्षेत्र में नदी के किनारे से बरामद की गई, जहां इसे छुपाने की कोशिश की गई थी। चोरी की पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर ट्रैक्टर से ट्रॉली को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक चोरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जगाधरी सदर थाना पुलिस और CIA की टीमें सक्रिय हो गई हैं। अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। 

पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ट्रॉली के मालिक नाजिम ने बताया कि देर शाम हम टिंबर मार्केट में ट्राली खड़ी करके चले गए सुबह देखा तो हमारी ट्राली वहां पर नहीं थी हमने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तो दूसरी तरफ अकरम टिंबर के ओनर अली खान ने बताया कि रोजाना की तरह यहां ट्राली खड़ी होती है और देर शाम भी चार ट्रॉली हमारी दुकान के सामने खड़ी थी लेकिन सुबह आकर देखा तीन ट्रॉली थी एक ट्राली लकड़ी से लदी उसमें से गायब थी। इसके बाद हमने पुलिस को  सूचना दी। अभी तक चोर का पता नहीं चल पा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static