School Closed: हरियाणा में पांचवी तक के स्कूल बंद करने को लेकर इन्हें दी गई Power, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्य आजकल भीषण प्रदूषण की मार को झेल रहे हैं। आलम यह है कि केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा दिल्ली- NCR में ग्रेड रिस्पांस सिस्टम यानी GRAP- 3 की पाबंदियों को लागू कर दिया है। हरियाणा के 11 शहर ऐसे हैं, जहां का AQI 400 को पार कर चुका है। वहीं, जींद में यह 500 तक पहुंच चुका है।


PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांचवी क्लास तक के बच्चों के स्कूल को बंद करने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया गया है। ऐसा संभव है कि जल्दी ही इस विषय पर कोई निर्णय ले लिया जाए। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि जिलों के डिप्टी कमिश्नर स्कूलों को बंद करने के बारे में फैसला ले सकते हैं।

 
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऐसे लोग ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। प्रदूषण के चलते बिगड़े हालातों के मद्देनज़र प्रदेश के 14 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गईं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static