टायर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य 8 मामले सुलझे

7/10/2017 9:12:02 AM

गुड़गांव:पुलिस आयुक्त के बाद गुड़गांव पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने चोरी के करीब 8 मामलों के सुलझाने का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरोह के अन्य 3 सदस्यों की तलाश की जा रही है जिन्हें बहुत जल्द काबू कर लिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एंटी स्नैचिंग स्टॉफ के प्रभारी एसआई संदीप कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इफ्को चौक साइड पर घूम रहे हैं। सूचना को सटीक मानते हुए टीम बताए गए जगह पर जाकर घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो आदमी जो वहां काफी देर से घूमते नजर आए। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जिस पर वे पुलिस को बरगलाने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई दी तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों की पहचान बिहार निवासी दीपक और यूपी के लखनऊ निवासी अर्जुन उर्फ मोनू के रूप में की गई है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की उनके अलावा तीन और इस गिरोह में शामिल हैं। इन्होंने सेक्टर-53 से एक गाड़ी के चारों टायर चोरी किए थे। टायर एक राहगीर को 4500 रुपए में बेच दिए थे।दोनों अपराधियों को थाना सेक्टर-53 में पहले से दर्ज मामले में अरेस्ट कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की कुल 8 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार टायर बेचने से मिले 4500 रुपए को बरामद किया जा चुका है। फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।