चोरी करने के लिए घर में घुसा चोर, 54 वर्षीय महिला ने बहादुरी दिखा किया काबू(VIDEO)

2/28/2020 6:51:11 PM

पानीपत(सचिन नारा): पानीपत में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। थाने से मात्र 500 मीटर की दुरी पर बिशन स्वरूप कॉलोनी में चोरी की नियत से चोर घुसा, लेकिन 54 वर्षीय महिला की बहादुरी से घर में चोरी होने से बच गई। महिला ने न केवल घर में चोरी होने से बचाई बल्कि चोर को काबू कर पुलिस के हवाले किया। 



जानकारी के मुताबिक पानीपत की बिशन स्वरूप के मकान नंबर 100 में एक चोर चोरी करने की नियत से मकान के अंदर घुसा। चारों तरफ उसने मकान की रेकी की, वह खिड़की की जाली तोड़कर मकान के अंदर घुस गया और मकान के अंदर दुबक कर बैठ गया। सुबह करीब 6:15 बजे के करीब जब चोर घर से भागने की कोशिश कर रहा था तब घर पर ही मौजूद महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसको दबोच लिया और शोर मचा दिया।

जिसको सुनकर घर में मौजूद परिवार के सदस्य ने उसको भागने से पहले ही किया काबू। इसके बाद उन्होंने फोन कर इस सारे मामले की सूचना हेडक्वार्टर डीएसपी  सतीश वत्स को दी। जिन्होंने तुरंत प्रभाव से पुलिस कर्मचारियों को भेजकर मौके पर चोर को पकड़ लिया, यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।



जिस तरीके से महिला ने अपने विवेक और बहादुरी का परिचय दिया, यह वाकई काबिले तारीफ हैद्ध पानीपत में काफी चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से महिला ने हिम्मत कर चोर को काबू किया यह हम सब के लिए प्रेरणा है कि कितनी भी विषम परिस्थिति हो हमें घबराना नहीं चाहिए और हमें अपने विवेक से काम लेना चाहिए। फिलहाल मामला बस स्टैंड चौकी में दर्ज कर लिया गया है।

Edited By

vinod kumar