फतेहाबाद में मंदिर में घुसा चोर, गुल्लक तोड़ चुराई 40 हजार की नकदी...CCTV में कैद वारदात

3/18/2024 4:30:35 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के गांव अयाल्की में माता नैना देवी के मंदिर में चोर घुस आया और दान पेटी तोड़ करीब 40 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गया। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चोर वारदात करते दिख रहा हैं। पुलिस ने मंदिर के प्रधान राजेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में गांव अयाल्की निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह माता नैना देवी मंदिर के प्रधान हैं। 16 मार्च की रात को पुजारी मनदीप शर्मा मंदिर के कमरे व मेन गेट का ताला लगाकर घर चले गए। 17 मार्च की सुबह जब मंदिर के पुजारी ने मेन गेट का ताला खोला तो कमरे का ताला और माता नैना देवी के दरबार का ताला भी टूटा हुआ था। दरबार के अंदर रखी स्टील की दान पेटी का ताला भी टूटा हुआ था। गुल्लक के अंदर रखी करीब 40 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। नकदी शिवरात्रि पर लगाए गए भंडारे की दान की थी। वारदात को रात के समय अंजाम दिया गया। माता के मंदिर में लगे सीसीटीवी में फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति गुल्लक को तोड़कर वारदात को अंजाम देता दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana