ताला नहीं टूटा तो लॉकर उठा कर ले गए चोर, शादी में शामिल होने गया था परिवार

2/21/2021 4:39:52 PM

पानीपत (अनिल कुमार ): पानीपत ने ज्वेलर्स थीफ का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं। इस बार चोरो ने बुटीक संचालिका से 35 लाख के गहने ले उड़े। चोरों से जब लॉकर वाले कमरे का ताला नहीं टूटा तो लॉकर उठा कर ले गए।   बुटीक संचालिका पूजा ने बताया की भाई के साले की शादी में 5 फरवरी को पूरा परिवार देहरादून गया हुआ था । उन्होंने बताया की घर में अकेली थी इसलिए  15 फरवरी को वह बुटीक का समानं  लेने दिल्ली चली गई। पूजा ने बताया कि  चोर दीवार फांदकर व  ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। उन्होंने बताया की दरवाजे का ताला नहीं टूटने पर चोरों ने चौखट उखाड़ दिया। पूजा ने बताया की लॉकर  घर की पहली मंजिल पर बने कमरे की दीवार में फिट थी। घर पहुंचने पर देखा की सारा  सामान बिखरा हुआ था तभी कमरे में लॉकर देखने गई जोकि  गायब था । पूजा के बताया लॉकर में 35 लाख के गहने रखे थे। लॉकर 2 फीट चौडॉ और डेढ़ क्विंटल वजनी थी।

पूजा के अनुसार 6 से 7 लाख रुपए के 3 डायमंड सेट, 5.5 तोले का सोने का सेट, सोने की 3 अंगूठी, 6 गिन्नी, 2 कड़े, 7.5 तोले की दो चेन, चांदी के 8 गिलास, 3 प्लेट, 2 जोड़ी पायजेब, बिंदिया, गुच्छा समेत 4 किलो चांदी तिजोरी में था । परिवार में ताऊ के बेटे की सगाई होने के चलते  बैंक के लॉकर से गहने निकालकर लाई थी। एसएच् ओ सुनीता ने बताया की घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, चोर डिब्बा तोड़कर डीवीआर चोरी करके ले गए। इससे रिकॉर्डिंग नहीं मिली। पुलिस के साथ उसने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिले। एसएचओ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha