नशा पीकर घर की अलमारी में छिपा बैठा था चोर, वरदात करने के फिराक में था...महिला न उठाती ये कदम तो लुट जाता घर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़: सेक्टर-35 के मकान नंबर 3601 में दो चोरों के घुसने की घटना सामने आई है, लेकिन महिला की सतर्कता और पड़ोसियों की मदद से बड़ी वारदात टल गई। जानकारी के मुताबिक, घर में अकेली मौजूद महिला को अचानक किसी की मौजूदगी का अहसास हुआ। उसने बिना देर किए घर से बाहर निकलकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया।
पड़ोसियों ने तुरंत सेक्टर-36 थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। इस दौरान घर की अलमारी में छिपा एक युवक पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से नशीले पदार्थ भी बरामद हुए। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आरोपी चोरी की नीयत से आए थे या कोई और मंशा थी। फिलहाल नशे से जुड़े एंगल पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।