चोरों ने 3 दुकानों के तोड़े ताले, नकदी सहित अन्य सामान पर फेरा हाथ

8/12/2020 2:12:37 PM

अम्बाला : लॉकडाउन में जगह-जगह पुलिस के नाके लगे हुए है। लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद है। इसी कड़ी में बीती सोमवार की रात को चोरों ने शहर के शुकलकुंड रोड पर एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब मंगलवार सुबह दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो ताले पहले से टूटे पड़े थे। दुकानों में नकदी सहित अन्य काफी सामान भी गायब था। सूचना पाते ही पुलिस, फॉरैंसिक व फिंगर एक्सपर्ट टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी। दुकानदारों की शिकायत पर सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस बाजार में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

शिकायतकर्ता दुकानदार राजेंद्र थरेजा ने बताया कि शुक्ल कुंड रोड पर बाजार में उसकी रमेश एंड कास्मैटिक के नाम से दुकान है। बीती सोमवार की रात को करीब 8 बजे रोजाना की तरह दुकाम बंद कर दी गई है। लेकिन मंगलवार सुबह जब सवा 9 बजे वह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

इसके अलावा दराज भी खुले और खाली पड़े थे। कांउटर के दराज में 51 हजार 800 रुपए की नकदी रखी थी जिसमें 12 हजार रुपए 10-10 के नोट, 11 हजार 50-50 के नोट, 15 हजार, 300, 500, 2000, 100 के नोट व 5500 रुपए 9 नोट 500 के अलावा 200 के 5 नोट व 8 हजार रुपए और 4 नोट 2000 के थे। इसके अलावा इसी बाजार में प्रदीप कुमार अग्रवाल  की होसरी और पड़ोसी हरीश कुमार को गारमेंट्स की दुकान में भी ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। 

Edited By

Manisha rana