चोरों ने 2 एटीएम तोड़ उड़ाया लाखों का कैश, 4 नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम

2/19/2024 12:46:45 PM

करनाल : करनाल के मॉल रोड स्थित एक्सिस बैंक के बाहर लगे 2 ए. टी. एम. तोड़कर कैश उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी अनुसार सुबह करीब 3 बजे मॉल रोड स्थित एक्सिस बैंक के बाहर लगे 2 ए.टी.एम में 4 नकाबपोश बदमाश घुसे जिन्होंने मशीन तोड़कर उसमें रखा लाखों का कैश चोरी कर लिया। इसी दौरान बैंक का सायरन बजा जिसकी सूचना के बाद बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

चोरी की पूरी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। फुटेज में आरोपी नकाब पहने हुए नजर आ रहे हैं जो पहले ए. टी. एम. बूथ में पुप्से, फिर वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे तोड़ते हैं और गैस कटर से मशीन काटकर उसमें रखे कैश को उड़ाकर फरार हो गए। जिस जगह पर घटना हुई उससे कुछ ही दूरी पर सिविल लाइन थाना है। साथ ही मॉल रोड पर ही एस.पी. व डी.सी. कैंप हाऊस सहित बड़े अधिकारियों के निवास स्थान हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी विष्णु मित्र ने बताया कि 2 ए.टी.एम. से चोरी का मामला सामने आया है। बैंक अधिकारियों द्वारा अभी तक यह पुष्टि नहीं की गई कि कितना कैश चोरी हुआ है। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana