अमेजन ऑफिस में घुसकर चोरों ने कर दिया बड़ा कांड, मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:34 PM (IST)

भिवानी: शहर थाना पुलिस ने अमेजन ऑफिस में घुसकर मारपीट कर पार्सल चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अश्विनी निवासी देवसर भिवानी व रवि निवासी देवसर के रूप में हुई है। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शहर थाना पुलिस को गांव किरावड़ निवासी राहुल ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि गत सात जनवरी को अमेजन ऑफिस में बैठे हुए थे कि इसी दौरान कुछ युवक उनके ऑफिस में घुसकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फिर कार्यालय से पार्सल चोरी कर ले गए। इस संबंध में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
शहर थाना पुलिस के मुख्य सिपाही अनिल कुमार ने ऑफिस में घुसकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, 9 जहां से उन्हें जिला कारागार भेजने के आदेश हुए हैं। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।