घर में खिड़की तोड़कर घुसे चोर गाड़ी स्टार्ट कर ले गए, परिवार को पता भी नहीं चला
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:07 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी के ढाणी पीरान में मकान से चोर कार स्टार्ट कर ले गए। चोरों ने घटना को अंजाम देनें से पहले परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह परिवार के सदस्यों ने उठे तो घटना का पता चला। परिवार ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी चेक किये। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हांसी के पीरान गांव के खेतों में परिवार रहता है। जहां सोमवार सुबह करीब 3 बजे 2 चोर घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। परिवार के सदस्य जाग ने जाएं, इससे पहले ही सोते हुए परिवार के कमरे की कुंडी लगा दी। जहां घर का मुआयना करता रहा और दूसरा घर से गहने और नकदी चोर ली। चोरो ने जाते समय घर का गेट खोलकर अंदर खड़ी कार स्टार्ट कर ले गए।
दो जगह की चोरी
सुबह परिवार उठा तो घर का गेट खुला देखकर परिवार सहम गया। फिर देखा तो कार और ज्वैलरी गायब थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया घर से सभी सोने व चांदी की ज्वैलरी ले गए। वहीं गांव में शराब के ठेके पर भी चोरी की जाने की सूचना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)