स्टेट बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, गार्ड के शोर मचाने पर हुए फरार

10/24/2022 4:52:42 PM

कुरुक्षेत्र: शहर में लूट की घटना को अंजाम देने में अज्ञात चोर असफल हो गए। क्योंकि उनके कारनामों की भनक गार्ड को लग गई। जिसके बाद गार्ड ने शाखा प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कैश तक पहुंचने का रास्ता बना लिया था,गनीमत रहा कि वहां तक पहुंच नहीं पाए। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 व 511 के तरह मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी गई है।

बता दें कि पंचायत भवन में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में चोरों ने नापतोल विभाग के बंद पड़े कार्यालय के अंदर से सेंध लगाकर बैंक में घुसने का प्रयास किया तो इसकी भनक गार्ड को लग गई,जिसके बाद तुंरत उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे। बैंक के पीछे सुनसान झाड़ियां स्थित है,जिसके सहारे कोई भी उसमें घुस सकता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी लूट की घटना को अंजाम देना चाहते थे। लेकिन वह असफल हो गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma